कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) पिछले 28 दिनों से हॉस्पिटल में हैं. उनके परिजन और सभी फैंस उनकी सेहत की सलामती की दुआएं मांग रहें थे जो आज रंग लाइ है. इंडिया टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक राजू के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना (Ajit Saxena) के अनुसार राजू होश में आए हैं. उन्होंने अपने हाथ और पैर हिलाए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं राजू ने अपनी पत्नी शिखा से भी बातचीत की. अजीत का कहना है की जल्द राजू के स्वास्थ में सुधार हो सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू को अभी वेंटिलेटर से हटाया नहीं जाएगा. कुछ दिनों पहले राजू के निधन की कभी अफवाएं फैली थी जिसे राजू के परिवार वालों ने इस खबर को ख़ारिज कर दिया था. जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय राजू के सीने में दर्द हुआ था और वो गिर गए थे. उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. 58 वर्षीय राजू को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें पिछले महीने एम्स में भर्ती कराया गया था.
हाल ही में राजू के बिगड़ते स्वास्थ्य की खबरें आ रही थीं. इस पर, उनकी पत्नी ने लोगों से 'अफवाह न फैलाने' की रिक्वेस्ट की थी. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "मेरा ईमानदारी से अनुरोध है कि कृपया अफवाहें न फैलाएं. यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है. हमें नकारात्मक ऊर्जा नहीं चाहिए, हमें सकारात्मकता चाहिए. कृपया उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और वह जल्द ही वापस आ जाएंगे। डॉक्टर अपना बेस्ट दे रहे हैं.
ये भी देखें : Kajol येलो साड़ी पहने कई अंदाज में पोज देती आईं नजर, एक्ट्रेस ने लिया बप्पा का आशिर्वाद