Raju Srivastav : कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव( Raju Srivastava) के निधन के बाद उनके परिवार ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. राजू अब हमारे बीच नही हैं. करीब 40 दिन तक दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती रहने बाद 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया.
राजू अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) को अपना आदर्श मानते थे. कॉमेडियन के निधन पर अमिताभ ने अपने ब्लॉग में दुख जताया था. अब राजू की बेटी अंतरा ने राजू श्रीवास्तव के इंस्टाग्राम पर अमिताभ और राजू की एक साथ की तस्वीर शेयर की है.
अंतरा ने पोस्ट के कैप्शन में अमिताभ के नाम एक संदेश लिखा, 'इस मुश्किल घड़ी में हर एक दिन हमारे साथ रहने के लिए अमिताभ अंकल की बहुत आभारी हूं. आपकी प्रार्थनाओं ने हमें ताकत और सपोर्ट दिया जिसे हम हमेशा याद रखेंगे. आप मेरे पिता के आदर्श, प्रेरणा, प्रेम और गुरु हैं. उन्होंने ना सिर्फ आपको ऑन स्क्रीन पर बल्कि ऑफ स्क्रीन भी फॉलो किया.'
अंतरा आगे लिखती हैं कि 'उन्होंने अपने कॉन्टैक्ट में आपका नंबर गुरुजी के नाम से सेव कर रखा था. आप पापा के अंदर पूरी तरह से बसे हुए थे. आपकी ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद उनके शरीर में प्रतिक्रिया हुई, जो दिखाती है कि उनके लिए आप क्या मायने रखते थे. मेरी मां शिखा, भाई आयुष्मान, मैं और मेरा पूरा परिवार आपका शुक्रगुजार रहेगा.
बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. वह एक होटल में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया था. तब से वो अस्पताल में ही भर्ती थे. इस दौरान अमिताभ ने अपनी आवाज में एक ऑडियो मैसेज भेजा था. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें इसे सुनाया गया. ऑडियो मैसेज सुनकर उनके शरीर में प्रतिक्रिया हुई थी.
Read More:- Bigg Boss 16: सामने आया शो का पहला कंटेस्टेंट, सलमान खान ने कराया यूट्यूबर अब्दुल राज़िक से इंट्रोड्यूस