इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक राकेश बेदी (Rakesh Bedi) ने खुलासा किया है कि वह कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइडिंग में फंस गए थे. इस सड़क पर पहाड़ो से गिरे कई पत्थरों की वजह से रास्ता बंद था. हालांकि एक्टर ने उन पत्थरों को हटाने की कोशिश की और इस दौरान उनकी उंगली घायल हो गई.
सोमवार देर रात इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में राकेश ने कहा, 'आपने सुना होगा कि कैसे शिमला, हिमाचल प्रदेश सभी लैंडस्लाइडिंग से बुरी तरह प्रभावित हैं. इतने बड़े पहाड़ भारी मात्रा में नीचे आ रहे हैं. सड़कें और गलियां सब ठप हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'बहुत सारी मैं गाड़ियां वहां फंसी हुईं है. मैं दो पहले एक्टिंग का लेक्चर देने शिमला गया था लेकिन जब मैं वहां से लौट रहा था तो हमने शॉर्टकट लेने का सोचा.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब हमने वह शॉर्टकट अपनाया, तो हमारे ठीक सामने एक बड़ा पत्थर गिरा भगवान का शुक्र है कि वह हमारी कार पर नहीं गिरा वरना मैं जान से जा सकता था. लेकिन जैसे ही मैंने ही-मैन बनकर पत्थर को हटाया वह वापस लुढ़ककर मेरी ओर आ गया और मेरी उंगली में गंभीर चोट लग गई.'
हालांकि बाद में जेसीबी मशीन की मदद से सड़क साफ की गई. एक्टर का कहना है कि लैंडस्लाइडिंग के कारण पहाड़ों में फंसे सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना है. वह उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.
ये भी देखें : फिल्म 'Ghoomer' की एक्ट्रेस की Sachin Tendulkar ने की तारीफ, saiyami ने वीडियो शेयर कर लिखा लंबा पोस्ट