अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की 'याराना' (Yaarna), 'मिस्टर नटवरलाल' (Mr. Natwarlal) और कई अन्य जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले दिग्गज फिल्म निर्माता राकेश कुमार (राकेश कुमार) का 10 नवंबर, 2022 को मुंबई में निधन हो गया.
अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त राकेश शर्मा को याद शनिवार रात अपने ब्लॉग पर लिखा, 'सबसे मिलनसार और दयालु इंसान'. एक-एक करके सब चले जाते हैं लेकिन राकेश जैसे लोग एक ऐसी छाप छोड़ जाते हैं.
राकेश 81 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. निर्माता राकेश काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली. राकेश के परिवार के सदस्यों ने मीडिया साथ इस जानकारी को शेयर किया और मीट प्रेयर के बारे में बताया. आज 13 नवंबर को मुंबई के वेस्ट अंधेरी मीट प्रेयर सभा होगी.
ये भी देखें : 'Hera Pheri 3' में काम नहीं कर रहे Akshay Kumar, एक्टर ने फैंस से माफी मांग कर बताई वजह
राकेश 'मिस्टर नटवरलाल', 'याराना', 'खून पासीना' और 'दो और दो पांच', 'दिल तुझको दिया', 'कमांडर' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.