एक्टर ऋतिक रोशन (hrithik Roshan), सबा आजाद (Saba Azad) के साथ अपने रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा में हैं. हाल ही में खबर थी कि दोनों नवंबर 2023 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अब दोनों की शादी की खबर पर ऋतिक के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने रिएक्शन दिया है.
स्पॉटबॉय में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने बातचीत में कहा कि उनके कानों तक ऐसी कोई खबर नहीं आई है. एक अन्य सूत्र ने कहा कि दोनों अभी भी एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ रहे हैं और उनका रिश्ता अच्छा हो रहा है. वह अभी एक-दूसरे को समझ ही रहे हैं, उन्हें उनका स्पेस दें और चीजें समझने दें'.
कुछ दिनों पहले ही ऋतिक रोशन और सबा आजाद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें म्यूजिशियन ऋतिक को एयरपोर्ट पर ड्राप करने के लिए उनके साथ आई थीं. इस दौरान दोनों पैपराजी के सामने ही एक-दूसरे को गुडबाय किस देते हुए नजर आए थे.
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' में पहली बार नजर आने वाली है. 'पठान' और 'टाइगर 3' के बाद ये यशराज बैनर तले बनने वाली तीसरी स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.
ये भी देखें: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: फिल्म की शूटिंग के लिए Alia पहुंची Kashmir, सेट से गाने का वीडियो हुआ लीक