राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की जोड़ी बी-टाउन जोड़ियों में से एक हैं. वहीं दोनों के ब्रेकअप की खबर से उनके फैंस काफी निराश हुए थे. हाल ही में पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में राकेश ने अपने ब्रेकअप को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि, यह आपसी सम्मान है.
हम अब अच्छी जगह पर हैं और अभी यह बहुत महत्वपूर्ण है कि, हम अपने करियर पर ध्यान दे, अपने परिवारों और खुद को गर्व महसूस कराएं, क्योंकि हमारा एक लंबा सफर है. आखिर में जब आपको कुछ मिलता है तो आप उसे बर्बाद नहीं करना चाहते'.
शमिता संग रिश्ते को आगे न बढ़ पाने पर एक्टर ने कहा, “कभी चीजें ठीक हो जाती हैं, कभी चीजें काम नहीं करतीं. यह जीवन है और हर कोई इससे गुजरता है. मुझे लगता है कि, हम दोनों एक ऐसे स्थान पर हैं, जहां हम भाग्यशाली हैं कि हम इतने सारे अनुभवों से गुजरे हैं और हम इससे निपटे हैं.
यह ऐसी चीज है, जिस पर हम दोनों और हमारे परिवार को गर्व होना चाहिए और आखिर में यही मायने रखता है'। शमिता राकेश की बातों से सहमत हुईं और आगे कहा, “जो भी उन्होंने कहा मैं भी मानती हूं. हम टीनेजर्स नहीं हैं. हम मेच्योर लोग हैं, जो स्थिति को समझते हैं. हम एक-दूसरे को समझते हैं. हमने आपसी सहमति से ये फैसला लिया. हमने चीजों को उलझाने के बजाय हमने दोस्त बनना चुना'.
राकेश और शमिता की मुलाकात बिग बॉस के ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर हुई थी दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और बहार आने के बाद डेटिंग की. हाल ही में शमिता और राकेश का गाना ‘तेरे विच रब दिसदा’ रिलीज हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी देखें: Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से भरे इन गानों को करिए अपनी प्लेलिस्ट में शामिल