राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) की शादी में चल रही उथल-पुथल और आरोपों के बाद, राखी ने अनाउंस किया है कि वह और उनके पति आदिल अलग हो गए हैं. राखी सोमवार ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए अपने पति आदिल पर आरोप लगाया है कि आदिल किसी अन्य महिला के साथ रह रहा है.
राखी ने बॉलीवुड बबल को बताया कि, 'आदिल चाहता है कि मैं मीडिया के सामने माफ़ी मांगू तब वो वापस आएगा, उसने मुझसे कहा कि वह सब कुछ छोड़ कर वापस आ जाएगा लेकिन वह वापस नहीं आया.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'वह उस लड़की के साथ रह रहा है. लानत है उस लड़की पर, आखिरकार आदिल ने मुझे छोड़ दिया.'
ये भी देखें : Salman Khan और Shah Rukh Khan ने Pathaan में एक साथ आने पर की बात, 'मैं टाइगर के स्कार्फ को यादगार...'
इससे पहले, कई बार राखी दावा कर चुकी हैं की उनकी शादी खतरे में है. क्योंकि उनके पति आदिल का किसी महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. इसके बाद में आदिल ने भी राखी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी और उन पर भी उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.