डांसर राखी सावंत (Rakhi Sawant) हाल में ही मक्का से उमरा के बाद वापस मुंबई लौट आईं हैं. एयरपोर्ट पर उनके फैंस ने उनका स्वागत माला पहनाकर और गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.
इस दौरान शिल्पा शेट्टी के साथ ओटीटी शो 'डेटबाजी' से मशहूर फैजान अंसारी (Faizan Ansari) भी राखी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे. राखी को एयरपोर्ट पर भीड़ का सामना करना पड़ा और उन्होंने अब फैजान से गलतफहमी के लिए माफी मांगी है.
फैजान अंसारी ने भी तुरंत अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना वीडियो दोबारा पोस्ट किया और राखी सावंत की माफी स्वीकार कर ली और लिखा, 'इसे स्पष्ट करने के लिए बहन राखी सावंत को धन्यवाद. मैं आपका बहुत शुक्रगुजार हूं. लोगों के बीच काफी गलतफहमी थी. मैं हमेशा आपके पक्ष में खड़ा हूं और मैं आपके समर्थन में खड़ा रहूंगा.
मक्का से उमरा के लिए वह अपने राखी ब्रदर वाहिद अली खान और उनकी वाइफ शाइस्ता के साथ गई थीं. राखी ने अपने वीडियो में कहा- 'मैंने अल्लाह से दुआ मांगी की सभी खुश रहें, मैं बहुत खुशनसीब हूं कि उन्होंने मुझे यहां बुलाया.'
ये भी देखिए: Uorfi Javed ने अपने ड्रेस से फैंस के उड़ाए होश, आपको भी बना देगा दीवाना