एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. अब खबर आ रही है कि मुंबई में पुलिस ने एक्ट्रेस को हिरासत में लिया है. हालांकि अंबोली पुलिस ने राखी सावंत की गिरफ्तारी से इनकार कर दिया है. पुलिस ने कहा है कि राखी सावंत को सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ये पूछताछ राखी से एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के मामले में किया जा रहा है. शर्लिन ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.
राखी सावंत पर आरोप है कि उन्होंने कुछ वक्त पहले एक महिला मॉडल की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल किया था. शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट किया कि, 'अम्बोली पुलिस ने प्राथमिकी 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को गिरफ्तार किया है. कल राखी सावंत के एबीए 1870/2022 को मुंबई सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था.'
ये भी देखिए: Rakhi Sawant और Adil Khan Durrani ने गर्भपात की अफवाहों का किया खंडन, बोलीं- फेक न्यूज