एक्ट्रेस और पूर्व 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट राखी सावंत (Rakhi Sawant) आजकल हर रोज सुर्खियों में हैं. पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ उनकी तकरार बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी को अपने पति से 1.5 करोड़ रुपये वापस मांगते हुए देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि राखी अपने पति आदिल से कह रही है कि, 'जो 1.5 करोड़ रुपये मैंने इन्वेस्ट के लिए आपको दिए हैं वो आप कब दे रहे हैं.' जिसपर आदिल कहते हैं, 'प्रॉफिट के साथ 4 महीने के भीतर वापस कर दूंगा.' इस पर राखी कहती हैं, 'मुझे प्रॉफिट नहीं चाहिए. प्रॉफिट आप राखो. मुझे मेरे पैसे चाहिए, मेरी मेहनत की कमाई है. मेरी खून की कमाई है. मैंने अपना जेवर बेच के दिया है.'
बता दें कि इस बीच 7 फरवरी को राखी सावंत के पति को गिरफ्तार कर लिया गया था. आदिल, राखी से मिलने उसके घर गए थे, जहां ओशिवारा पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया. राखी सावंत ने 29 मई 2022 को आदिल से शादी की थी, हालांकि दोनों ने अपनी शादी को छुपा कर रखा था.
ये भी देखिए: Kartik Aaryan और Sara Ali Khan उदयपुर में नजर आए साथ, फैंस हुए एक्साइटेड