एक्टर राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराने के ठीक एक दिन बाद ओशिवारा पुलिस स्टेशन के बाहर बेहोश होकर गिर पड़ीं. राखी ने आदिल पर उनके साथ मारपीट करने और बिना उनकी जानकारी के उनके फ्लैट से उनके पैसे और ज्वैलरी ले जाने का आरोप लगाया है.
राखी पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया से बात करते समय अपने होश खो बैठी और गिर पड़ीं. राखी के शिकायत के बाद ही आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस बीच राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने आदिल दुर्रानी पर एक्ट्रेस की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है. राखी ने बताया कि उन्होंने शादी बचाने की बहुत कोशिश की है.
ये भी देखिए: Sidharth- Kiara Wedding: Karan Johar ने कपल के लिए लिखा इमोशनल नोट, बताया जादुई प्रेम कहानी