Rakhi sawant: शिल्पा के पति राज कुंद्रा और उर्फी जावेद के बाद अब राखी सावंत भी अपने फेस को मास्क से छुपाती नजर आईं. हाल ही में जब पैपराजी ने राखी को मुंबई के अंधेरी में स्पॉट किया तो वो फेस को मास्क से छुपाती नजर आईं. राखी ने अपने कैप को मास्क बनाया हुआ था. येलो ड्रेस में राखी रेड कलर का कैप लगाए हुए थी.
इस दौरान जब पैपराजी ने राखी से फेस छुपाने की वजह पूछी तो एक्ट्रेस ने कहा कि आजकल सभी लोग मास्क पहने हुए है तो मैंने भी मास्क पहना है. उन्होंने कहा कि पता नहीं लोगों ने ऐसे क्या काम किए है कि वो मुंह छुपाते घूम रहे हैं. वहीं जब पैपराजी ने कहा कि आपने तो कोई ऐसा काम नहीं किया जो मुंह छुपाना पड़े तो आप क्यों फेस छुपा रही हैं. तब एक्ट्रेस ने अपने फेस से मास्क हटाया और अपनी एक झलक दिखा कर चली गईं.
अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाली राखी को हाल ही में जब पैराजी ने राखी सावंत से नुसरत भरूचा के इजराल में
फंसने का सवाल किया तो थो हैरान होते हुए उन्होंने कहा था...नुसरत भरूचा का इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध में क्या काम है. वह इस युद्ध में क्या कर रही थीं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि नुसरत भरूचा खुद एक तोप हैं.'
ये भी देखें : Karan Johar लेकर आ रहे हैं 'Tujhe Yaad Na Meri Aayee' का नया वर्जन, B Praak देंगे आवाज