बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट है. हाल ही में राखी के पूर्व पति रितेश ने बताया थी कि राखी को ट्यूमर है, हार्ट की भी समस्या है और कैंसर की जांच हो रही हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अस्पताल से ही अपनी हेल्थ पर बात की है.
TOI के मुताबिक राखी ने कहा कि मैं ऑपरेशन थिएटर में भी लड़ने जा रही हूं. मुझे 10 सेमी का ट्यूमर है और शनिवार को सर्जरी होगी. मैं बचपन से ही मुश्किलों से लड़ती आई हूं. इससे भी लडूंगी. मैं वापस आउंगी नाचूंगी और गाऊंगी.
बुधवार शाम को राखी के पूर्व पति रितेश कुमार ने बताया था कि एक्ट्रेस की हालत गंभीर है और उनकी एंजियोग्राफी हो रही है. उन्होंने यह भी कहा था कि राखी के गर्भाशय में ट्यूमर है. अब खुद राखी ने अपनी तबीयत का हाल बताया है. राखी ने कहा कि उनका यह ट्यूमर 10 सेमी का है और डॉक्टर्स अब सर्जरी कर इसे बाहर निकालने वाले हैं.
राखी ने TOI से कहा, 'मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी. मेरी तबीयत ठीक नहीं है. डॉक्टर्स को मेरे गर्भाशय में 10 सेमी का ट्यूमर मिला है, जिसकी सर्जरी शनिवार को होगी. मैं अभी ज्यादा बात नहीं कर पा रही हूं. लेकिन रितेश आपको मेरे स्वास्थ्य की जानकारी देते रहेंगे. जब मेरी सर्जरी हो जाएगी तो मैं आपको वह ट्यूमर भी दिखाऊंगी. अभी मेरी ब्लड प्रेशर और बाकी चीजों को भी कंट्रोल में लाना है. मैं एक्टर हूं, डॉक्टर नहीं, इसलिए मुझे इन सब के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.'
राखी ने आगे कहा, 'मैं वापस आऊंगी, नाचूंगी और गाऊंगी. मैं लोगों का मनोरंजन करूंगी. मुझे जरा भी पता नहीं था कि मेरे अंदर एक ट्यूमर है. मैं तो टॉवल पहनकर डांस कर रही थी.जब मैं घर लौटी तो बेहोश हो गई. रितेश ने मुझे अस्पताल पहुंचाया. जब सारे रिपोर्ट आए तो पता चला कि ट्यूमर है.'