राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब राखी सावंत का डांस करने एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह ब्लू कलर की शिमरी ड्रेस में 'बेबी ड्रामा क्विन' गाने पर अपनी टीम के साथ डांस कर रही हैं. राखी सावंत का ये वीडियो दुबई का है जहां उन्होंने अपने लेटेस्ट गाने बेबी ड्रामा क्विन को लॉन्च किया है.
इस वीडियो में राखी ब्लू कलर के शिलमी गाउन में नजर आ रही हैं. ये गाइन ऑफ शोल्डर हैं और उन्होंने इसके साथ अपने एक हाथ में ग्लव भी पहना हैं. लुक को पूरा करने के लिए राखी ने एक सिल्वर नेक पीस, हाथ में ब्रेसलेट और रिंग भी पहनी है.
इससे पहले राखी सांवत को पूनम पांडे पर भडकते देखा गया था, जब पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी, तब राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर कर पूनम पांडे को काफी लताड़ लगाई थी.
यह भी देखें: Rakhi Sawant का एयरपोर्ट पर दिखा पंजाबी लुक, मस्ती करते हुए राखी का ये वीडियो हुआ वायरल