Rakhi Sawant and her boyfriend Adil Khan married?: ड्राम क्वीन कही जाने वालीं एक्ट्रेस राखी सावंत को लेकर खबर आ रही है कि वो एक बार फिर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. सात महीने पहले ही उन्होंने बॉयफ्रेड आदिल खान के साथ शादी कर ली थी. दोनों की शादी की तस्वीरें और मैरिज सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नजर आ रहा है कि दोनों की शादी बीते साल जुलाई में हो चुकी है.
वहीं आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक राखी ने कहा- मुझे शादी किए हुए 7 महीने हो चुके हैं. आदिल ने मुझे शादी को छिपाने को कहा था. मेरी कोर्ट मैरिज हो चुकी है. निकाह हो चुका है. अभी बता रही हूं, क्यों की मेरी लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
उन्होंने कहा कि शादी की बात उन्होंने लोगों के साथ इसलिए शेयर की है कि क्योंकि उन्हें शक है कि आदिल का अफेयर बिग बॉस मराठी के किसी कंटेस्टेंट के साथ चल रहा है. राखी ने वायरल हो रही तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है.
राखी ने कहा- मैं बहुत परेशान हूं. इधर मेरी मां की कंडीशन बहुत ज्यादा खराब होती जा रही है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं. आदिल से पहले राखी ने बिजनेसमैन रितेश से शादी की थी. रितेश संग शादी की खबर को भी राखी ने छिपाया था.
ये भी देखें : Golden Globes 2023: आसान नहीं था RRR का Naatu Naatu गाना बनाना, 20 दिन और 43 टेक के बाद भी...