राखी सावंत मैसूर जाते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई है. इस दौरान राखी ब्लैक कलर की लॉन्ग कफ्तान ड्रेस में पपैपराजी को पोज देती दिखाई दी. वहीं वीडियो में राखी ने कहा कि मुझसे ज्यादा कोई क्या ही खूबसूरत होगा. खुद को देखों तनुश्री दत्ता और मुझे देखो.
इस वीडियो मे इसी तरह बातों -बातों में राखी एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का नाम ले गई और खूबसूरती की तुलना करने लगी.
राखी अपनी अदाओं और बेबाक बोल के लिए आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है. इस बार फिर अपने अंदाज और बोल से राखी वायरल हो गई हैं.
बता दें राखी सावंत और तनुश्री दत्ता अब एक-दूसरे पर आरोपों के तीर चला रही हैं. तनुश्री हाल ही में आदिल खान दुर्रानी के सपोर्ट में सामने आईं और राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसके बदले में राखी सावंत ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मीडिया ट्रायल की लड़ाई अब कानूनी हो गई है. देखिए दोनों अभिनेत्रियों ने एक-दूसरे पर क्या आरोप लगाए हैं.
तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ कड़ी शिकायत दर्ज की है, उन्होंने कहा, 'राखी सावंत ने माफी भी मांगी थी. मेरे पास इसका वीडियो सबूत है. उन्होंने वीडियो में कहा था, मैं तेरे घर के अंदर घुसके मारूंगी, उन सभी 15 वीडियो के साथ जो उसने मेरे खिलाफ बनाए थे. हमने उसके खिलाफ सभी वैध आईपीसी कोड का पता लगा लिया है. इस बार मैं उसे नहीं छोड़ूंगी'.
तनुश्री ने शेयर किया कि उन्होंने 1000 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है, 'मैं जल्द ही राखी के खिलाफ 2018 के दौरान मेरे साथ किए गए मानसिक शोषण के लिए 1000 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी. मैं जितनी जरूरत होगी उतनी एफआईआर दर्ज कराऊंगी और राखी के खिलाफ सभी सबूत भी लाऊंगी. इस बार उसे बख्शा नहीं जाएगा'.
राखी ने तनुश्री के मानहानि मामले पर जवाब देते हुए कहा, 'मेरे पास तनुश्री दत्ता के खिलाफ सभी सबूत हैं. इस साल ही उन्होंने मेरे खिलाफ जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, उसे रिकॉर्ड करके कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बार मैंने उन्हें उकसाया नहीं. मैं घर पर ही दिमाग लगा रही थी मेरा अपना बिजनेस है. तनुश्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझ पर इतने घटिया आरोप लगाए, इसके लिए मैं उन्हें नहीं बख्शूंगी'
ये भी देखें: Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड Saba Azad के साथ किया गणेश विसर्जन, इको-फ्रेंडली विसर्जन का वीडियो हुआ वायरल