Rakhi Sawant Biopic: राखी सांवत अपने अलग हो चुके पति आदिल दुर्रानी के साथ झगड़े को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वो अपनी ससुराल यानी आदिल के घर पहुंची वो भी पूरे गाजे बाजे और जेसीबी के साथ. राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो जेसीबी पर सवार होकर आती नजर आ रही हैं.
वीडियो में नजर आ रहा है कि उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पहना है और JCB के उस हिस्से में जा खड़ी हुई हैं जहां से समान लोड किया जाता है और रखा जाता है. साथ में सड़क में बैंड के साथ लोग नजर आ रहे हैं जो गाना बजा रहे हैं.
हाल ही में अपनी बायोपिक को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए राखी ने बताया कि, 'उनकी बायोपिक का काम जल्द ही शुरू होगा. अभी तक इस फिल्म में कौन एक्टर होगा और कौन डायरेक्टर इस बारे में मुझे नहीं पता' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह कहती हैं, 'अभी फिल्म के सिलसिले में दो स्टार्स से बात करने की कोशिश हो रही हैं. हम लोग आलिया भट्ट और विद्या बालन से बात कर रहे हैं.'
'मैं तो चाहती थी कि मैं खुद इसमें एक्ट करूं, लेकिन मेरी बायोपिक में आलिया या विद्या बालन बहुत अच्छा एक्ट कर पाएंगी.' राखी ने दोनों को ही बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस बताया हैं.
ये भी देखें : Parineeti Chopra और Raghav Chadha शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर आए नजर, देखिए वीडियो