डांसर राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी खान संग दूसरी शादी कर ली है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस शादी को दूसरी नहीं बल्कि पहली शादी भी बताया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, '2 मार्च को आदिल ने जयपुर में गुपचुप तरीके से शादी की. दोनों ने अपनी शादी को छुपाने का फैसला किया था, लेकिन ये खबर ज्यादा दिनों तक छुप नहीं सकी.' हालांकि, अब उन्होंने तस्वीर शेयर कर खुद ही इसका एलान कर दिया है. उनके तस्वीर पर फैंस भी खूब प्यार लूटा रहे हैं.
तस्वीर शेयर कर आदिल ने कैप्शन में लिखा- 'हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने एक सादे और सुंदर समारोह में अपना निकाह संपन्न कर लिया है. हम इस आशीर्वाद के लिए आभारी हैं और हम अपने परिवारों और दोस्तों के प्यार और समर्थन के लिए उनकी सराहना करते हैं. हम पति-पत्नी के रूप में एक साथ अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हैं. कृपया एक धन्य वैवाहिक जीवन के लिए अपनी प्रार्थनाओं में हमें याद रखें.'
आदिल की नई पत्नी सोमी खान एक टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 'न्याय: द जस्टिस', 'केसरिया बालम' और 'हमारा हिंदुस्तान' जैसे शोज में काम किया है. इसके अलावा सोमी खान बिग बॉस 12' में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं.
ये भी देखिए: Women's Day: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने बच्चों के नाम की जिंदगी, सिंगल मदर के रूप में कर रहीं परवरिश