Rakhi Sawant Husband Adil Durrani : एक्ट्रेस राखी सावंत के पति आदिल खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आदिल को कल यानी मंगलवार को एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद आदिल को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. राखी सावंत ने आदिल पर घरेलू हिंसा और मारपीट के कई गंभीर आरोप लगाए थे.
राखी की वकील वकील फाल्गुनी ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में राखी का पक्ष रखते हुए कहा कि आदिल राखी को न सिर्फ मारता-पीटता था, बल्कि वह उनके पैसे चुराता था. आदिल ने राखी के कुछ वीडियोज भी बनाए हैं, जिसके लिए वह उन्हें ब्लैकमेल करता था. फाल्गुनी ने कहा कि ये गंभीर आरोप हैं और इनकी जांच में वक्त लगता है, इसलिए हमने कोर्ट से अपील की थी कि आदिल को 7 दिनों की पुलिस रिमांड दी जाए.
वहीं कोर्ट में आदिल के वकील ने कहा कि राखी सावंत ने आदिल की पिटाई की है. सुनवाई के दौरान आदिल के वकील ने कहा कि राखी ने कई बार आदिल को पीटा है.
ये भी देखें : Devoleena Bhattacharjee ने पति संग शेयर की तस्वीर, तो बुरी तरह से ट्रोल हुई एक्ट्रेस