राखी सावंत की मां जया सावंत का निधन (Actress Rakhi Sawant's mother passes away due to cancer) हो गया है. वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थीं. उनका इलाज टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था. राखी के पति आदिल दुर्रानी ने जया सावंत (Jaya Sawant) के निधन की पुष्टि की है.
बता दें राखी सावंत (Bigg Boss Marathi) हाल ही में बिग बॉस मराठी (Bigg Boss Marathi) में नजर आई थीं. शो से बाहर आने के बाद उन्हें अपनी मां की तबीयत के बारे में खबर मिली थी, जिसके वो तुरंत अस्पताल पहुंची थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक होकर अपने फैंस को अपनी मां की बीमारी के बारे में बताया था.
यहां भी क्लिक करें: Ranbir Kapoor का शूटिंग सेट से वीडियो हुआ लीक, 'Animal' फिल्म के लिए दमदार एक्शन सीन्स करते नजर आए एक्टर