राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने लुक्स और अंदाज को लेकर आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती है. अब राखी का मंबई के एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाबी लुक्स में एक्ट्रेस नजर आई है और खुद पंजाब के भटिंडा की सरदारनी कह रही है.
इस वीडियो में राखी हस्ती मस्ती करती दिखाई दी. राखी का एक गाना 'मोहल्ला' (Mohalla) रिलीज होने वाला है जिसमें राखी पंजाबी लड़की के रोल में नजर आएंगी.
चंडीगढ़ से मुंबई लौटते हुए राखी ने अपना पंजाबी लुक कायम रखा और सुर्खियां बटोरी. राखी ने गोल्डन कलर के सूट के साथ बालों में परांदा भी लगाए रखा.
डांसर और एंटरटेनमेंट की क्वीन राखी सांवत के नए पंजाबी सॉन्ग 'मोहल्ला' को मशहूर सिंगर अफसाना खान गाने वाली हैं. गाने की तैयारी को लेकर राखी सावंत और अफसाना खान ने एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड किया हैं. इस दौरान का कईवीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जो कि काफी मजेदार है.
ये भी देखें: Kangana की फिल्म 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर पड़ी फीकी, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लोगों से की ये खास अपील