एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी मां की मौत के बाद से बुरी तरह टूट गई हैं. राखी सावंत की मां जया सावंत (Jaya Sawant) का निधन हो गया है. राखी की मां लंबे समय से बीमार थीं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ते हुए राखी की मां ने 28 जनवरी की रात अस्पताल में अंतिम सांस लेते हुए इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अब एक्ट्रेस की मां के अंतिम पलों का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
मां की मौत के बाद से राखी का रो-रोकर बुरा हाल है. एक्ट्रेस ने मां के निधन पर एक वीडियो शेयर कर अपना दुख जताया है. वीडियो में राखी की मां अस्पताल में एडमिट मां दर्द से कराह रही हैं और राखी किनारे बैठ कर रो रही है और मां के दर्द को कम करने की भगवान से प्रार्थना कर रही है. इस वीडियो पर कई स्टास्र ने रिएक्शन देकर श्रद्धांजलि दी है.
राखी ने वीडिो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज मेरी मां का हाथ सिर से उठ गया है और मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा. आई लव यू मां. आपके बिना अब कुछ नहीं रहा. अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां. अब मैं क्या करूं कहा जाऊं. मिस यू आई.'
ये भी देखें: Rakhi Sawant: एक्ट्रेस राखी सावंत की मां का निधन, ब्रेन ट्यूमर-कैंसर से थीं पीड़ित