Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसनें राखी एक ऑटो में घूमती नजर आई हैं. दरअसल इस बार राखी शौक में नहीं बल्कि मजबूरी में ऑटो से घूमती दिखाई दी. राखी अपने घर से ऑटो में बैठ कर एक रेस्टोरेंट पहुंची हैं. इसकी वजह राखी ने खुद पैपराजी को बताई.
मामला ये है कि राखी का ड्राइवर, उनकी कार, रुपये और फोन लेकर फरार हो गया है. जिस कारण राखी को मजबूरी में ऑटो से सफर करना पड़ रहा है.
राखी ने आगे कहा कि ड्राइवर की बहन ने सब कुछ लौटाने की बात कही है. ड्राइवर की बहन राखी के यहां ही काम करती है . इन दोनों गरीब भाई-बहन को राखी ने अपने घर पर काम दिया था और बदले में कोई पहचान पत्र भी अपने पास नहीं रखा था.
वहीं राखी की बताने की और बोलने की अदा भी निराली है कि इस वीडियो में एक बात पर लोगों को हंसी आ गई. दरअसल, जब ये मामला राखी बता रही थी तो पैपराजी कैमरे में कैद कर रहे थे. इस बीच ऑटो ड्राइवर ने भी अपने कैमरे में उनका वीडियो बनाना शुरु कर दिया. इस पर राखी ने ड्राइवर को इस तरह से टोका कि सबको हंसी आ गई.
वहीं राखी रेस्टोरेंट में अपने ड्राइवर की बहन का इंतजार करती भी नजर आई.
ये भी देखें: Kanika-Himanshu की हाउस वॉर्मिंग पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने लूटी महफिल, पहुंचे ये स्टार्स