भाई बहन के प्यार पर बनी फिल्मों का हिंदी सिनेमा में लंबा सिलसिला रहा है और 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रहीं है. बात करें पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी कि,'फिल्म कुछ खास ओपिनिंग नहीं कर पाई, रक्षाबंधन की शुरुआत पहले दिन निराशाजनक रही.
वहीं शाम तक शो की ऑक्यूपेंसी अच्छी रहीं और फिल्म महज 8.20 करोड़ की कमाई कर पाई. एक्सपर्ट तरण आदर्श का मानना है कि गुरूवार और रविवार बीच फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के आलावा, भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं. वहीं बहनों का रोल सादिया खतीब, सहजमीन कौर, स्मृति श्रीकांत और दीपिका खन्ना ने निभाया है.
आनंद एल राय की फिल्म 'रक्षा बंधन' को लगभग 4200 स्क्रीन्स मिली हैं. लेकिन अक्षय कुमार की इस फिल्म ने काफी धीमी शुरुआत की है. रक्षा बंधन के मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. वहीं इससे पहले अक्षय 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' में दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. ऐसे में खुद अक्षय कुमार को फिल्म 'रक्षा बंधन' से काफी उम्मीदें हैं.
यह भी देखें: Raju Srivastava: कार्डिएक अरेस्ट के दौरान राजू को हुआ ब्रेन डैमेज, अभी भी है हालत गंभीर