Raksha Bandhan Song Dhaagon Se Baandhaa out : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बहन भाई के रिश्तों पर बनी फिल्म रक्षा बंधन का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'धागों से बंधा' (Dhaagon Se Baandhaa). गाने में अक्षय अपनी बहन की शादी के वक्त भावुक नजर आ रहे हैं.
इस गाने में एक भाई के इमोशनल सफर को दिखाया गया है जो अपनी बहन की शादी से खुश तो है लेकिन साथ में आंसू भी बहा रहा है. धागों से बंधे' गाने में अक्षय कुमार के अपनी बहनों के साथ गुजारे बचपन के खूबसूरत पलों को भी दिखाया गया है.
इस खूबसूरत गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने गाया है. गाने के बोल इरशाद कामिल Irshad Kamil ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने दिया है.
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और इसके दो गाने रिलीज हो चुके हैं जो फैंस का काफी पसंद आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.
भाई बहन के रिश्ते पर बनी इस फिल्म को रक्षा बंधन के मौके पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Kareena Kapoor Khan फिर करेंगी 'वीरे दी वेडिंग' प्रड्यूसर रिया कपूर के साथ, एक्ट्रेस ने किया कन्फर्म