सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) को रिव्यू मिल गया है. यह रिव्यू किसी और ने नहीं बल्कि एक्टर की वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने दिया है.
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का ट्रेलर पोस्ट करते हुए लिखा. 'फिल्म ने फर्स्ट हाफ में हंसाया तो सेकंड हाफ में रुलाया भी.
उन्होंने आगे लिखा, 'फिल्म भारत के उस पक्ष को दिखाती है जिसके बारे में हम ऐसा शो करते हैं जैसे वो है ही नहीं, लेकिन ये एक ऐसी रिएलिटी है जिसे हम चाहते हैं कि ऐसा ना हो फिर भी हम दहेज को गिफ्ट का नाम दे देकर यह रिवाज बढ़ाते चले जा रहें है'.
भाई-बहनों के प्यार भरे रिश्ते को इस फिल्म में निर्देशक आनंद एल राय ने बखूबी दिखाया गया है. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे उम्मीद है यह फिल्म लोगों की मानसिकता बदलने में मदद करेगी. ट्विंकल इस पोस्ट से उनके फैंस भी एग्री करते नजर आए.
यह भी देखें: Comedian और एक्टर Raju Srivastava को हुआ हार्ट अटैक, दिल्ली के एम्स में कराया गया एडमिट