एक्टर रणवीर सिंह और साउथ डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की आने वाली फिल्म 'राक्षस' को अब ऑफिशियली बंद कर दिया गया है. फिल्म के मकर्सने ऑफिशियली बयान जारी कर ये जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से ये भी कहा कि आगे वो एक रोमांचक प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करेंगे.
बयान में बताया गया कि रणवीर और प्रशांत रचनात्मक मतभेदों के कारण प्रोजेक्ट से अलग हो गए हैं. उनकी फिल्म का नाम 'राक्षस' था. इसे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर प्रोडक्शन हाउस मिथ्री मूवी मेकर्स बड़े बजट पर बनाया जाना था.
बयान में कहा गया कि, 'इंडस्ट्री के अलग-अलग अफवाहों के बीच, मेकर्स और एक्टर ने अब अपना रुख स्पष्ट कर दिया है प्रशांत वर्मा, मिथ्री मूवी मेकर्स और रणवीर सिंह ने अब अपने आधिकारिक बयानों के साथ स्पष्टीकरण दिया है.
रणवीर सिंह ने कहा, 'प्रशांत एक बहुत ही खास प्रतिभा है. हमने मुलाकात की और साथ में एक फिल्म के विचार पर विचार किया. उम्मीद है कि हम भविष्य में किसी रोमांचक काम पर सहयोग करेंगे.' वहीं प्रशांत वर्मा ने कहा कि, 'रणवीर की ऊर्जा और प्रतिभा मिलना दुर्लभ है. हम जल्द ही भविष्य में किसी समय अपनी ताकतों को प्रदर्शित करेंगे.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'राक्षस' की स्टोरी पूर्व स्वतंत्रता युग में पौराणिक पृष्टभूमि पर आधारित थी. पिछले कुछ हफ्तों से इस फिल्म के बंद होने की अफवाहें उड़ रही थीं. आखिरकार मेकर्स ने अफवाहों पर स्पष्टीकरण दे दिया है.
ये भी देखिए: Katrina Kaif: Vicky Kaushal का हाथ थामे लंदन में घूम रहीं कैटरीना, वीडियो बनाते देख किया ऐसे रिएक्ट