Rakul-Jackky wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और एक्टर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों 21 फरवरी को गोवा में शादी करने वाले हैं.
अब हाल ही में गुरुवार को अपने परिवार के साथ रकुल को ढोल नाईट में शामिल होने के लिए जैकी के घर पहुंचीं,जहां रकुल का खूबसूरत अंदाज दिखाई दिया. जिसकी फुटेज सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 फरवरी को ये जोड़ी गोवा के एक आलीशान होटल में शादी के बंधन में बंधेगा. गौरतलब है कि गोवा में ही इस जोड़ी के प्यार की शुरुआत हुई थी और यहीं उनका प्यार परवान भी चढ़ा था, जिसके कारण इस जोड़ी ने गोवा में शादी रचाने का फैसला किया है.
हालांकि, चर्चा ये भी थी कि रकुल और जैकी ने पहले मिडिल ईस्ट में शादी करने का फैसला किया था, लेकिन बाद में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से विदेशों में शादी और अन्य बड़े आयोजनों की जगह उसे भारत में ही आयोजित करने का आग्रह किया तो इस जोड़ी ने अपने फैसले पर विचार किया और गोवा में शादी की योजना बनाई.
ये भी देखें: Elvish Yadav Case: FSL जांच में रेव पार्टी के खिलाफ बड़ा खुलासा, क्या यूट्यूबर एल्विश को जाना पड़ेगा जेल?