Celebs For Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल की शादी में बॉलीवुड स्टार्स का मेला लगने वाला है. रकुल और जैकी की शादी में शामिल होने के लिए कई सितारे गोवा पहुंच रहे हैं.
जैकी और रकुल की शादी में शामिल होने के लिए आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप गोवा पहुंच गए हैं. इस दौरान एक्टर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए.दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा जैकी और रकुल की शादी में एक खास डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं. दोनों आज गोवा पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर शिल्पा स्टाइलिश अंदाज में खूबसूरत दिखीं और राज भी काफी डैशिंग दिखाई दिए.
शिल्पा-राज, आयुष्मान-ताहिरा के अलावा एक्टर अर्जुन कपूर भी गोवा पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर उन्हें अकेले देखा गया. इसके अलावा वरुण धवन के पिता डायरेक्टर डेविड धवन भी अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे. कल यानी सोमवार को वरुण धवन अपनी वाइफ नताशा दलाल के साथ गोवा पहुंच गए थे.
इसके अलावा रवि किशन, रितेश देशमुख समेत कई स्टार्स कपल की शादी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि कपल का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पहले ही शुरू हो चुका है. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की कल शाम हल्दी सेरेमनी हुई. कहा जा रहा है कि आज कपल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी. कपल 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले है.
ये भी देखें : Rupali Ganguly ने अपने दिवगंत को-एक्टर Rituraj Singh के लिए लिखा इमोशनल नोट