Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani's wedding invitation: बॉलीवुड के लवबर्ड्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. अब कपल के वेडिंग कार्ड की पहली झलक सामने आई है. कार्ड में दो पन्ने हैं, पहले वाले के लिए Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani ने कार्ड को एक सफेद और नीले रंग की थीम दी है, और यह समंदर के किनारे का माहौल दिखा रहा है.
वहीं दूसरे पेज में, फेरों की तारीख के बारे में बताया गया है जो 21 फरवरी को है, और कार्ड के रंग को देखकर, कोई यह मान सकता है कि यह समंदर किनारे की शादी होने जा रही है. कपल की शादी का ये कार्ड तेजी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हालांकि, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी दोनों में से किसी ने भी अपने वेडिंग कार्ड को शेयर नहीं किया है और ना ही इसे लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है. इतना ही नहीं कपल की ओर से शादी की डेट तक कंफर्म नहीं की गई है.
रिपोर्ट की मानें तो कपल धूम-धाम से परिवार और करीबी दोस्तों के बीच 21 फरवरी को गोवा में शादी करने वाला
है. ऐसे में रकुल प्रीत सिंह की शादी को लेकर तैयारियां घर में शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को फैमिली के साथ शॉपिंग करते हुए स्पॉट किया गया था.
इसके अलावा इससे पहले एक्ट्रेस के घर में अखंड पाठ का आयोजन भी किया गया था. इसकी तस्वीर को उन्होंने नेखुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि उनके घर वेडिंग की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल और जैकी अपनी शादी के बाद मुंबई में ही 22 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन भी देने वाले हैं.
ये भी देखें : सिंगर Aditya Narayan की सामने आई हैरान कर देने वाली हरकत, देखें वीडियो