Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Weddding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपल एक नहीं, दो बार शादी करने वाले हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कपल पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी करने वाले हैं.
रकुल पंजाबी हैं. ऐसे में इनकी शादी 'आनंद कारज' (पंजाबी रीति रिवाज) से होगी. वहीं, जैकी सिंधी फैमिली से हैं, तो पंजाबी वेडिंग के साथ ही कपल सिंधी रीति-रिवाजों के साथ भी शादी करेंगे. यानी कपल की शादी जरा हटके होने वाली है.
कहा जा रहा है कि आज यानी 21 फरवरी की सुबह रकुल की चूड़ा सेरेमनी होगी. प्री-वेडिंग के सारे फंक्शन को पूरा करने के बाद कपल दोपहर 3.30 बजे के बाद सात फेरे लेगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल और जैकी अपनी शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखना चाहते हैं. वह एक्सक्लूजिव फोटोज को खुद ही शेयर करेंगे. इसलिए मेहमानों को फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी.
ये भी देखें : Kareena Kapoor ने अपने एक्स Shahid Kapoor को सरेआम किया इग्नोर, बात करने के लिए तरसते दिखें एक्टर