Rakul Preet Singh- Jaccky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड स्टार रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी करने के लिए गोवा पहुंच गए है. कपल अब वेडिंग वेन्यू पर पहुंचकर मेहमानों का स्वागत कर रहा है.
अब कपल के वेडिंग वेन्यू से दो तस्वीरें सामने आई हैं, जो सबका ध्यान खींच रही है. एक तस्वीर में बोर्ड दिखाई दिया जिसमें भगनानी और फैमिली स्वागत करते दिखाई दी और दूसरी फोटो नारियल पानी की दिखी जिसपर कपल के नाम का पहला अक्षर सजा कर लिखा गया है. इन फोटोज ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
वहीं बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी रकुल को शादी में खास गिफ्ट देने वाले हैं. वह गिफ्ट है जैकी का परफॉर्मेंस. डेस्टिनेशन वेडिंग में जैकी गाना पेश करेंगे जो खास तौर पर रकुल के लिए लिखा गया है. यह गाना लव स्टोरी को बताएगा. इस गाने का टाइटल होगा 'बिन तेरे'.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों ने गोवा पहुंचना शुरू कर दिया है. वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ गोवा पहुंचे हैं. एक्टर ने वेन्यू पर पहुंचने के बाद कोल्ड ड्रिंक फ्लॉन्ट करते हुए स्टोरी पोस्ट की थी. इससे पहले रकुल प्रीत की दोस्त प्रज्ञा जयसवाल और फैमिली मेंबर्स भी गोवा पहुंच चुके हैं.
बता दें कि रकुल और जैकी गोवा में 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस कपल की शादी में कई सेलेब्स शामिल हो रहे हैं. वहीं
ये भी देखें: Kriti Kharbanda और Pulkit Samrat मार्च में करेंगे शादी, वेडिंग डेट आई सामने