खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने हाल ही में एक लग्जीरियस कार खरीदी है. वह मुंबई में अपनी नई कार के साथ स्पॉट हुईं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस खुशी को मिठाइयां बांट कर सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन की फुटेज सामने आई हैं.
रकुल प्रीत सिंह एक शानदार नई एसयूवी मर्सिडीज-बेंज जीएलएस मेबैक (Mercedes-Benz GLS Maybach) की मालकिन बन गई हैं. एक्ट्रेस ने इस एसयूवी पर मोटी रकम खर्च की है. इस कार का मार्केट प्राइस 2.92 करोड़ रुपये है.
रकुल को 2014 में फिल्म 'यारियां' से हिंदी सिनेमा में खूब प्यार और फेम मिला. पिछले 9 सालों में रकुल प्रीत ने खुद को बेहतरीन अदाकारों की लिस्ट में शुमार किया है. अब वह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अब तक रकुल ने 'थैंक गॉड', 'रनवे 34', 'अटैक', 'कठपुतली' और 'डॉक्टर जी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार रकुल प्रीत सिंह को 'बू' में देखा गया था.
ये भी देखें: Raghav Chadha ने पहली बार Parineeti Chopra से अपने रिश्ते पर की बात, बताया कैसी थी पहली मुलाकात