एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपनी अपकमिंग फिल्म 'छतरीवाली' (Chhatriwali) को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल में ही रकुल ने एक इंटरव्यू के दौरान हिन्दी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष को लेकर बात की है.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए रकुल ने कहा कि, 'हर किसी को एक- दूसरे पर आरोप लगाने के बजाए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक- समान नजरिए से देखना चाहिए.' यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ ऐसा है जो हिंदी फिल्में सही नहीं कर रही है. इस पर रकुल ने कहा कि, 'सोशल मीडिया पर चल रही बातों का कोई मतलब नहीं है क्योंकि हर फिल्म इंडस्ट्री अपने बुरे दौर से गुजर रही है.'
रकुल ने कहा कि, 'अगर हम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो वे चार अलग-अलग इंडस्ट्री तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम इंडस्ट्री शामिल है. इसी तरह नॉर्थ फिल्म इंडस्ट्री में भी मराठी, गुजराती, पंजाबी और हिंदी इंडस्ट्री शामिल है. हर इंडस्ट्री में हर हफ्ते कम से कम दो फिल्में रिलीज होती हैं.'
रकुल ने आगे कहा कि, 'थिएटर में कम फिल्में चलने का इस बात का संकेत हो सकता हैं कि लोग महामारी के बाद अपने थिएटर आउटिंग को कम कर रहे हैं. यह एक ऐसा समय है, जब लोग महामारी के बाद धीरे-धीरे वापस आ रहे हैं.'
फिल्म 'छतरीवाली' आज यानी 20 जनवरी को जी5 पर रिलीज हो चुकी है.
ये भी देखिए: RRR को Oscar entry के लिए न भेजे जाने पर SS राजामौली 'निराश', 'हर कोई जानता था फिल्म के पास बड़ा मौका था’