Rakul Preet Singh - Jackky Bhagnani ने की शादी की तैयारियों के बीच भगवान राम की पूजा, कपल का वीडियो वायरल

Updated : Jan 13, 2024 12:08
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) फिल्मी गलियारों के सबसे चर्चित कपल हैं. दोनों इस साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं. शादी की तैयारियों के बीच कपल को शुक्रवार को मुंबई में राम मंदिर की रेप्लिका रथ पर पूजा करते देखा गया, जिसका फोटो और वीडियो दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है. फैंस को उन्हें एक साथ देखना खूब पसंद भी आ रहा है. 

फोटो और वीडियो शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा- 'राम मंदिर रेप्लिका रथ से मंत्रमुग्ध. शांतिपूर्ण और दिव्य, जयश्रीराम.' फोटो में देखा जा सकता है,  जहां रकुल पारंपरिक हरे रंग के ड्रेस में थीं, वहीं जैकी येलो कुर्ता-पायजामा में थे. आपको बता दें कि मुंबई में उन लोगों के लिए राम मंदिर की रेप्लिका बनाई गई है जो 22 जनवरी को उद्घाटन के दिन अयोध्या के राम मंदिर नहीं जा पाएंगे.

 

रकुल और जैकी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 22 फरवरी को गोवा में अपनी शादी की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने 2021 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल कर दिया था. रकुल ने हाल ही में जैकी और उनके रिश्ते की मीडिया कवरेज के बारे में खुलकर बात की. 

एक्ट्रेस ने कहा कि, 'प्यार के बारे में मेरा विचार नहीं बदलता, चाहे वह लोगों की नजरों में हो या नहीं. जब से मैं टीनएज थी तब से ऐसा ही है. मुझे नहीं लगता कि हम ऐसे लोग हैं जो बहुत अधिक लोगों के बीच हैं या बहुत अधिक पीडीए में हैं. हम तब तक ऐसे नहीं हैं जब तक कि यह जन्मदिन या कोई खास अवसर न हो, एक-दूसरे को शुभकामनाएं देना या एक-दूसरे का समर्थन करना हो.'

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी एक अंतरंग समारोह होगी, जिसमें हिंदी और साउथ इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि, 'वे सजावट और थीम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.

बात वर्क फ्रंट की करें तो रकुल की शुक्रवार को तमिल फिल्म 'अयलान' रिलीज हुई. इसके बाद रकुल की पाइपलाइन में 'मेरी पत्नी' का रीमेक और कमल हासन-'स्टारर इंडियन 2' है. जैकी एक एक्टर से फिल्म मेकर बने हैं, जिनका नवीनतम प्रोजेक्ट पिछले साल 'गणपथ' था.

ये भी देखिए: Kangana Ranaut को मिला उनके सपनों का राजकुमार? अनजान शख्स का हाथ पकड़े रोमांटिक होती दिखीं एक्ट्रेस

Rakul Preet Singh

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब