एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) फिल्मी गलियारों के सबसे चर्चित कपल हैं. दोनों इस साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं. शादी की तैयारियों के बीच कपल को शुक्रवार को मुंबई में राम मंदिर की रेप्लिका रथ पर पूजा करते देखा गया, जिसका फोटो और वीडियो दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है. फैंस को उन्हें एक साथ देखना खूब पसंद भी आ रहा है.
फोटो और वीडियो शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा- 'राम मंदिर रेप्लिका रथ से मंत्रमुग्ध. शांतिपूर्ण और दिव्य, जयश्रीराम.' फोटो में देखा जा सकता है, जहां रकुल पारंपरिक हरे रंग के ड्रेस में थीं, वहीं जैकी येलो कुर्ता-पायजामा में थे. आपको बता दें कि मुंबई में उन लोगों के लिए राम मंदिर की रेप्लिका बनाई गई है जो 22 जनवरी को उद्घाटन के दिन अयोध्या के राम मंदिर नहीं जा पाएंगे.
रकुल और जैकी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 22 फरवरी को गोवा में अपनी शादी की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने 2021 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल कर दिया था. रकुल ने हाल ही में जैकी और उनके रिश्ते की मीडिया कवरेज के बारे में खुलकर बात की.
एक्ट्रेस ने कहा कि, 'प्यार के बारे में मेरा विचार नहीं बदलता, चाहे वह लोगों की नजरों में हो या नहीं. जब से मैं टीनएज थी तब से ऐसा ही है. मुझे नहीं लगता कि हम ऐसे लोग हैं जो बहुत अधिक लोगों के बीच हैं या बहुत अधिक पीडीए में हैं. हम तब तक ऐसे नहीं हैं जब तक कि यह जन्मदिन या कोई खास अवसर न हो, एक-दूसरे को शुभकामनाएं देना या एक-दूसरे का समर्थन करना हो.'
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी एक अंतरंग समारोह होगी, जिसमें हिंदी और साउथ इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि, 'वे सजावट और थीम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो रकुल की शुक्रवार को तमिल फिल्म 'अयलान' रिलीज हुई. इसके बाद रकुल की पाइपलाइन में 'मेरी पत्नी' का रीमेक और कमल हासन-'स्टारर इंडियन 2' है. जैकी एक एक्टर से फिल्म मेकर बने हैं, जिनका नवीनतम प्रोजेक्ट पिछले साल 'गणपथ' था.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut को मिला उनके सपनों का राजकुमार? अनजान शख्स का हाथ पकड़े रोमांटिक होती दिखीं एक्ट्रेस