Rakul and Jackky at Siddhivinayak Temple: अपनी शादी से कुछ दिन पहले, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अपने मंगेतर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ आज यानी 17 फरवरी की सुबह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. जहां कपल ने गणपति का आशीर्वाद लिया और नए सफर के लिए प्रार्थना की.
रकुल और जैकी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सिद्धिविनायक में कपल एथनिक आउटफिट में नजर आया.
रकुल कलर के अनारकली सूट में बहुत सुंदर लग रही थीं, जबकि जैकी हरे रंग के कुर्ते में दमदार लग रहे थे. यह कपल अब अपने शादी की सेरेमनी के लिए गोवा रवाना होगा.
पहले रकुल और जैकी विदेश में शादी करने वाले थे. आखिरी मौके पर उन्होंने इंडिया में शादी करने का फैसला लिया था. छह महीने से तैयारियां हो रही थीं कि दोनों मिडिल ईस्ट में शादी करेंगे लेकिन दिसंबर में जब पीएम मोदी ने रकुल और जैकी को कॉल करके इंडिया में ही शादी करने की सलाह दी तो उन्होंने मान लिया और अब ये शादी इंडिया में हो रही है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कपल अपनी शादी के फंक्शन में किसी एक डिजाइनर के नहीं बल्कि कई डिजाइनर्स के आउटफिट पहनने वाला है. इसमें तरुण तहलानी, शांतनु और निखिल, फाल्गुनी शेन पिकॉर, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता शामिल हैं. रकुल और जैकी की शादी बहुत ही लग्जीरियस होने वाली है.
ये भी देखें: Ranveer Singh के विज्ञापन पर हुआ बवाल, एक्टर की को-स्टार Bhavna ने दिया Rashmi Desai को जवाब