बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और उनके बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी (Jackky Bhagnaani) के लिए नए साल की शुरुआत ख़ुशी के साथ हो रही है क्योंकि यह कपल जल्द शादी के बंधन में बंध सकता है. ऐसा हम नहीं बल्कि हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट कह रही है.
एक सोर्स का कहना है कि निर्माता-एक्टर जैकी और रकुल 22 फरवरी को गोवा में शादी कर रहे हैं. हालांकि वह अपनी शादी पर चुप्पी साधे हुए हैं क्योंकि वह शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कपल शादी के जश्न में व्यस्त होने से पहले वेकेशन का आनंद ले रहे हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि जैकी फिलहाल अपनी बैचलर पार्टी के लिए बैंकॉक में हैं. बता दें, रकुल और जैकी ने साल 2021 में अपने रिश्ते को ऑफिशल किया था. वहीं हाल ही में जैकी ने अपना 39वां बिर्थड़े सेलिब्रेट किया है.
ये भी देखें : Sidharth Anand ने बताया फिल्म Fighter का रियल टाइम ड्यूरेशन, इतने घंटे की होगी फिल्म