रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर अरुण गोविल को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है.निमंत्रण मिलने पर एक्टर ने खुशी जाहिर की है. इसे लिए उन्होंने मीडिया से बात करते हुए खूद को भाग्यशाली बताया है.
'मैं भाग्यशाली हूं' -अरुण गोविल
एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मुझे खुशी है कि मुझे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला और मैं इसे देखने और राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने के लिए उत्सुक हूं. यह एक बहुत बड़ा अवसर है. मैं खुद को ऐसा मानता हूं. भाग्यशाली हूं कि यह मेरे जीवनकाल में हुआ. सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है. माहौल सकारात्मक है. ऊर्जा है और हम सभी बहुत खुश हैं.'
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ उत्साह नजर आ रहा है. इस मौके पर देशभर से तमाम मेहमान पहुंचेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, जो मेहमान प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे, उन्हें खास तोहफा देने की तैयारी हो गई है.
फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन चेहरे जिन्हें समारोह में आने का मिला न्योता-
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसी ऐतिहासिक दिन को नवनिर्मित मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.
ये भी देखिए: Rakul Preet Singh - Jackky Bhagnani ने की शादी की तैयारियों के बीच भगवान राम की पूजा, कपल का वीडियो वायरल