तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े पावर कपल राम चरण (Ram Charam) और उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. इस जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. दोनों अक्सर अपनी प्राइवेट लाइफ को अपने फैंस संग शेयर करते रहते हैं. हाल में ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर माता-पिता बनने की खुशियां शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि उपासना ने एक खूबसूरत बच्ची को जन्म दिया है.
दरअसल, उपासना एक हेल्थ इवेंट में शामिल हुई, जहां महिलाओं के हेल्थ और प्रेग्नेंसी से रिलेटेड हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाना था. इवेंट में उपासना ने बताया कि वह एक बार फिर माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी बताया कि देर से बच्चा करना उनकी पसंद थी और उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है. वह दूसरे चरण यानी दूसरे बच्चे के जन्म के लिए तैयार है.'
उपासना कोनिडेला एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन हैं. उन्होंने हाल ही में एक किताब भी लिखी है. साल 2011 में उन्होंने एक्टर राम चरण से शादी की थी और जून 2012 में दोनों ने शादी कर ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपासना कोनिडेला और राम चरण दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और दोनों क्लास नौ में एक-दुसरे के क्लासमेट्स भी थे. 20 जून 2023 को पावर कपल ने अपनी पहली बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने क्लिन कारा कोनिडेला रखा.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो राम चरण अब जल्द ही फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगे, जिसमें कियारा आडवाणी भी हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, और यह 2024 में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan ने Rahul Gandhi के तंज के बाद शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, 'दिमाग का लचीलापन...'