साउथ एक्टर रामचरण (Ram Charan) और उपासना (Upasana) की बेटी का नामकरण हो चुका है. कपल ने अपनी प्यारी गुड़िया का नाम क्लिन कारा कोनिडेला (Klin Kaara Konidela) रखा है. ये जानकारी कपल ने अपने एक इंस्टाग्राम पेस्ट के जरिए दी है. शेयर किए गए फोटो में रामचरण, उपासना और उनकी बेटी झूले पर झूलती दिख रही है. उनके साथ ही कपल के माता - पिता भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, कपल ने अपनी नन्हीं परी का चेहरा नहीं दिखाया है. बेटी के आने से उनके घर खूशियां छाई हुई है.
ये भी देखिए: Akshay Kumar ने 'Housefull 5' की रिलीज़ डेट की घोषणा की, दो स्टारकास्ट के नाम का भी हुआ एलान