निर्देशक एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR)जल्द ही जापान में रिलीज होने वाली है. राम चरण (Ram Charan) वहां फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे. एक्टर की वाइफ उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने जापान से पति संग एक डिनर की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
फोटो में दोनों फैंस के साथ जापान के एक रेस्तरां में नजर आ रहे हैं. राम चरण और उपासना टेबल पर एक दूसरे के ऑपोजिट बैठे दिख रहे हैं. दोनों को फैंस के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है.
ये फिल्म 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया था. इस फिल्म ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशो में भी खूब तारीफे बटोरी. इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अहम किरदार निभाया है.
ये भी देखें: Bhuvan Bam को याद आया Shah Rukh Khan संग पुराना इंटरव्यू, एक्टर ने की यूट्यूबर की थी बालों की चम्पी