Ram Charan dances to the tunes of 'Naatu Naatu' song in G20 summit 2023: साउथ सुपर स्टार राम चरण ने श्रीनगर में शुरू हुए G20 सम्मेलन में शिरकत की. जहां एक्टर अपनी फिल्म 'RRR' और कश्मीर पर बात करते नजर आए. राम चरण ने जहा कश्मीर की तारीफ की और उसे जादूई जगह बताया वहीं, एक्टर ने अपनी फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) पर कदम थिरकाए.
राम चरण स्टेज पर साउथ कोरिया के एंबेसडर के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आए. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें : G-20: Ram Charan फिल्म पर्यटन पर होने वाले कार्यक्रम में हुए शामिल, अपनी फिल्म 'RRR' और कश्मीर पर की बात