सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों सुर्खियों में हैं. अपनी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के गाने 'नातू-नातू' (Naatu-Naatu) के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन पाने के बाद वह अवॉर्ड नाइट में शामिल होने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं. वहीं 23 फरवरी को एक्टर पॉपुलर टॉक शो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' का हिस्सा बने.
शो के दौरान एक्टर ने अपनी फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. शो में सबसे पहले राम चरण से 'आरआरआर' के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि, 'फिल्म दोस्ती दिखाती है, भाईचारा दिखाती है और दो किरदारों के बीच के रिश्ते को दिखाती है. इसके बाद, राम चरण ने एसएस राजामौली की स्क्रिप्टिंग की भी तारीफ की और उन्हें भारत का स्टीवन स्पीलबर्ग कहा.
बता दें, राम और उनकी पत्नी उपासना पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस दौरान पूछा गया पिता बनने के फीलिंग्स से वह कैसे निपट रहे हैं?. इस पर राम ने कहा कि, 'उनके पास अब ज्यादा समय नहीं है क्योंकि वो लगातार ट्रेवल कर रहे हैं. लेकिन उपासना बच्चे की डिलीवरी से पहले अमेरिका में काफी समय बिताएंगी.
बता दें, एसएस राजामौली निर्देशित 'आरआरआर' के हिट ट्रैक सॉन्ग 'नातू नातू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर 2023 में नॉमिनेशन मिला हैं.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui ने पारिवारिक विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बच्चों के लिए किया अपील