'आरआरआर' (RRR) एक्टर राम चरण (Ram Charan) को हाल ही में ऑस्कर अवार्ड 2023 से पहले अमेरिका के लिए उड़ान भरते हुए देखा गया था. उनकी यात्रा के दौरान कई प्रमोशन और प्रोग्राम्स में भाग लेने की उम्मीद है.
रिपोर्टों के मुताबिक, एक्टर पॉपुलर टॉक शो, 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' में एक गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे, जो रात 11:30 बजे IST पर एबीसी पर प्रसारित होगा. राम चरण शो में आने वाले पहले तेलुगु सेलेब्स होंगे. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा कई बार शो में नजर आ चुकी हैं.
उम्मीद है कि एक्टर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआर' और 'नातू नातु' की सफलता के बारें में बात कर सकते हैं. इसके अलावा, एक्टर छटवें वार्षिक हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में भी प्रस्तुति देंगे, जैसा कि उनके यूएस शेड्यूल के बारे में बताया गया है.
ये भी देखें : 'Lock Upp 2' में जेलर बन सकती हैं एक्ट्रेस Rubina Dilaik, जानिए क्या हैं शो की नई अपडेट
राम के फैंस इस खबर से काफी एक्ससाइटेड हैं. बता दें, हाल ही में एक्टर को एयरपोर्ट पर नंगे पांव स्पॉट किया गया था. जिसके बाद खबर सामने आई थी कि एक्टर अयप्पा दीक्षा के नियमों के पालन कर रहे हैं. जो 41 दिनों तक चलती हैं.