Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए 13 मई को देशभर में मतदान हो रहा है. इस बीच एक्टर रामचरण ने हैदराबाद के जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल में पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ वोट डाला. इस दौरान एक्टर एक बार फिर फैंस के बीच घिरे हुए नजर आए.
राम चरण यहां अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी संग ऑल बेज कलर लुक में पहुंचे . वहीं, उपासना सिंपल सूट लुक में नजर आईं. इससे पहले उपासना ने एक तस्वीर शेयर कर लोगों से वोट डालने की अपील की थी.
13 मई को तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इसमें टॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ने मतदान कर अपने फैंस से अपील की है कि वह घरों से बाहर आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें.
इससे पहले दिग्गज एक्टर और रामचरण के पिता चिरंजीवी भी मतदान स्थल पर अपनी पत्नी सुरेखा के साथ पहुंचे थे. वोट डालने के बाद एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने वाला संदेश दिया.
'आरआरआर' के डायरेक्टर एसएस राजामौली अपने बेटे एसएस कार्तिकेय के साथ पोलिंग बूथ पर देखा. वहीं, ऑस्कर विनर एमएम कीरावानी और श्रीकांत को भी जुबली हिल्स के पोलिंग बूथ पर स्पॉट किया गया.सभी स्टार्स के वोट डालने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो झोली में इस वक्त गेम चेंजर, RC 16 और RC 17 फिल्म है. गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें राम चरण एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में होंगे. वहीं, R16 को बुची बाबू बना रहे हैं, जिसमें राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में होंगी. इसके बाद पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार एक्टर के साथ फिल्म R17 पर काम करेंगे.
ये भी देखें : 'तारक मेहता...' फेम एक्टर Gurucharan Singh से की गई आखिरी बात पिता ने की याद, बोले- परेशान लग रहा था...