साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) पत्नी उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) संग इन दिनों अमेरिका में अपना बेबीमून एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में कपल ने बेबीमून से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में कपल शॉपिंग और टेस्टी खाने का आनंद ले रहे हैं. साथ ही, वे डॉल्फ़िन, व्हेल-वॉचिंग और लॉन्ग ड्राइव भी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
पोस्ट शेयर करते हुए सुपरस्टार की वाइफ उपासना कोनिडेला ने राम चरण को उनके ऑस्कर अभियान से समय निकालने के लिए भी धन्यवाद दिया. फैंस कपल की इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
दिसंबर 2022 में, चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि, उनके बेटे राम चरण और पत्नी उपासना कोनिडेला अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.
राम चरण कुछ समय से अमेरिका में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) निर्देशित फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का प्रचार कर रहे हैं. एमएम कीरावनी के लिखे 'गाने नाटू-नाटू' (Natu-Natu) को 95वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नामांकित किया गया है.
फिल्म पहले ही गोल्डन ग्लोब्स, क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स, हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स, ह्यूस्टन फिल्म क्रिटिक्स सोसाइटी अवार्ड्स सहित अन्य में बड़ी जीत हासिल कर चुकी है.
ये भी देखें : Sushmita Sen: हार्ट अटैक के बाद वर्कआउट करती आईं नजर, कहा- कार्डियोलॉजिस्ट ने अप्रूव किया