साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) के चाचा पवन कल्याण (Pawan Kalyan) आंध्र प्रदेश के पीथापुरम से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में 11 मई को राम चरण अपने चाचा पवन कल्याण और उनकी पार्टी जन सेना पार्टी के लिए प्रचार करने पीठापुरम पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान साउथ एक्टर भीड़ के प्रभाव में आ गए और फैंस उनके साथ बदसलूकी करते नजर आए.
वायरल वीडियो में राम चरण को ब्राउन कलर की चेक शर्ट में देखा जा सकता है, जो लगातार भीड़ से निकलने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. लेकिन आसपास मौजूद सैकड़ों फैंस उनकी शर्ट खींचकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस भीड़ में राम चरण को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा.
दरअसल, राम चरण के फैंस की संख्या लाखों में है. ऐसे में जब एक्टर चाचा पवन कल्याण के लिए प्रचार करने पहुंचे तो सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. राम चरण के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए इतने बेताब थे कि उन्होंने एक्टर को घेर लिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राम चरण को भीड़ से भागने की कोशिश करते देखा जा सकता है. इ
स वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है- 'यह बहुत बुरा है. क्या यह स्टारडम के लिए चुकाई जाने वाली प्राईवेसी की कोई कीमत नहीं है?.'
ये भी देखें : KKR की जीत पर उछल पड़ी थी Suhana Khan, जूही चावला के अलावा अनन्या-शनाया भी पहुंची टीम को सपोर्ट करने