एक्टर राम चरण (Ram Charan) 12 मार्च को 95 वें अकादमी पुरस्कार में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं, हाल ही में एक पार्टी में हॉलीवुड फिल्म निर्माता जे. जे. अब्राम्स (J.J. Abrams) के साथ नजर आए. उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर 'स्टार वार्स' (Star Wars) के निर्देशक के साथ एक फोटो शेयर की है. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह अब्राम्स के काम के बहुत बड़े फैन हैं. 'आज जेजे अब्राम्स से मिलने का सौभाग्य मिला. इस शाम मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद श्रीमान. मैं आपके काम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.
वहीं कई फैंस ने कमेंट कर हॉलीवुड फिल्म में राम चरण को देखने की इच्छा जाहिर की. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'अपनी ग्रोथ पर गर्व है. आशा है कि आप जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू करेंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'काश यह मुलाकात राम के लिए हॉलीवुड में कुछ बड़ा करने का कारण बनती.'
हॉलीवुड फिल्म निर्माता जे जे अब्राम्स को 'मिशन इम्पॉसिबल 3', 'स्टार ट्रेक इनटू डार्कनेस' और 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो राम चरण अगली बार कियारा आडवाणी के साथ 'RC 15' में दिखाई देंगे. उनके पास पाइपलाइन में 'उप्पेना' भी शामिल है.
ये भी देखें: RRPK: Bharti Singh और Harsh को मिला Karan Johar की इस फिल्म का ऑफर, कपल दिखेगा कैमियो रोल में