Ram Charan meet Eknath Shinde: साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी संग मुंबई में हैं. हालही में एक्टर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. सीएम की फैमिली से मिलने के लिए उपासना और रामचरण उनके घर पर पहुंचे थे. इस मुलाकात की तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
फोटोज में एकनाथ, राम चरण को गुलगस्ता और शॉल देकर उनका स्वागत करते हुए नजर आए. यही नहीं, एकनाथ ने उन्हें एक गणेश की मूर्ति भी दी. कपल ने तस्वीरों को पोस्ट कर सीएम एकनाथ शिंदे का आभार जताया.
उपासना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्रिय माननीय मुख्यमंत्री गारू, और महाराष्ट्र के जीवंत लोग. हम आपकी असाधारण मेहमान नवाजी और गर्मजोशी के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.'
कुछ दिन पहले राम चरण और उपासना कामिनेनी ने बेटी क्लिन कारा के 6 महीने पूरे होने पर मुंबई स्थित महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन किए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही रामचरण फिल्म 'गेम चेंजर' में दिखाई देंगे. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में वो IAS ऑफिसर की भूमिका निभा सकते हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं.
ये भी देखें : Dhanush ने अपने तीसरे डायरेक्टोरियल फिल्म का किया एलान, जानिए कब होगी रिलीज?