डायरेक्टर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का सबसे एनर्जेटिक सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ( Naatu Naatu) ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीत कर इतिहास रच दिया है. वहीं 'RRR' की टीम अब ऑस्कर की तैयारी में लग चुकी है. गाने को 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया है. हाल के एक इंटरव्यू में सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) ने खुलासा किया कि अगर फिल्म ऑस्कर जीतती है तो वे और जूनियर एनटआर स्टेज पर ही 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर डांस करेंगे.
एनबीपी पॉडकास्ट के साथ बातचीत के दौरान एक्टर से पुछा गया कि अगर 'नाटू-नाटू' ऑस्कर जीत जाती है तो क्या वे जूनियर एनटीआर के साथ ऑस्कर के मंच पर डांस करेंगे. राम चरण ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, 'बेशक, अगर वे हमें पुरस्कार देने जा रहे हैं, तो क्यों नहीं. हम इसे फिर से 17 बार करेंगे.' बता दें कि एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए अपकमिंग नॉमिनेशन की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी.
ये भी देखिए: Golden Globes 2023: पीएम Narendra Modi ने 'RRR' की जीत को बताया बेहद खास उपलब्धि